फिर बोले गायकवाड़, 'मैंने नहीं बुक कराये 7 बार टिकट'

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्लीः शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ का विवाद पाबंदी हटाने के बाद भी थमा नहीं है। एयर इंडिया ने गायकवाड़ पर लगाया बैन तो हटा लिया है लेकिन हवाई कंपनी के पास गायकवाड़ के खिलाफ अभी भी शिकायते हैं। 

मैंने नहीं किया 7 बार एयरइंडिया में टिकट बुक 
गायकवाड़ ने कहा कि मैंने सदन की गरिमा के लिए माफी मांगी है। आम आदमी हूं। जो बयान है वो मैंने संसद में दे दिया है। मैंने 7 बार टिकट बुक नहीं की, किसने की?मुझे मालुम नहीं। वो एयर इंडिया का आदमी पागल है। उसके खिलाफ ऐसे 8 केस हैं झगड़े करने के। वहीं इस मामले में एयर इंडिया ने कहा था कि उन्होंने मंत्रालय के कहने पर गायकवाड़ से बैन हटाया है। 

क्या था मामला
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य गायकवाड़ ने पिछले महीने एअर इंडिया के एक 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक से दुर्व्यवहार किया था। उसे कई बार चप्पल से पीटा था। पीटने वाली यह बात उन्होंने खुद मीडिया से कही थी, पिटाई के समय वहां मौजूद विमान परिचारिका एक वीडियो में गायकवाड़ से यह कहती सुनी जा रही है कि सर, छोड़ दीजिए, मर जाएगा..आपको सजा हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News