चाचा ने छीना मोबाइल तो भतीजे ने लाठियां से पीटकर मार डाला, पूरे इलाके में डर का माहौल

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : झारखंड के गढ़वा जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मामूली विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाराडीह गाँव की है।

गाने को लेकर शुरू हुआ खूनी विवाद
पुलिस के अनुसार, मृतक खिलोधर कोरवा और उसका भतीजा एमपी कोरवा ने घटना से पहले एक साथ बैठकर जमकर शराब पी थी। शराब पार्टी के बाद जब दोनों गाँव लौट रहे थे, तभी भतीजे एमपी कोरवा ने अपने मोबाइल पर गाना बजाना शुरू कर दिया। चाचा खिलोधर कोरवा ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए भतीजे से पूछा, "मोबाइल पर गाना क्यों सुन रहे हो, तुम्हें कोई काम है या नहीं?" और गाना बंद करने को कहा। जब भतीजे ने बात नहीं मानी, तो चाचा ने गुस्से में आकर मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे मोबाइल टूट गया।

लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट
मोबाइल टूटने से तमतमाए भतीजे एमपी कोरवा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया। उसने चाचा के हाथ से लाठी छीन ली और बेरहमी से उस पर वार करना शुरू कर दिया। भतीजे ने चाचा को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

आरोपी भतीजा गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रंका थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी भतीजे एमपी कोरवा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद पीड़ित परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में डर का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जाँच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News