G-20: कश्मीर पहुंचे 17 देशों के 60 डेलिगेट्स, किया गया ग्रैंड वेलकम...चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: श्रीनगर में सोमवार को G-20 देशों के पर्यटन कार्य समूह (tourism working group) की तीसरी बैठक शुरू होने के मद्देनजर यहां बस टर्मिनल समेत सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इससे पहले दिन में 17 देशों के लगभग 60 विदेशी प्रतिनिधि श्रीनगर पहुंचे। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त किए जाने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहली अंतर्राष्ट्रीय बैठक हो रही है।

 

अधिकारियों ने कहा कि शहर भर में नाके बनाए गए हैं जहां वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है। उनके अनुसार, लोगों की जांच तेज कर दी गई है और बस टर्मिनल पर उनकी पहचान की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठ की आशंका के बाद सीमावर्ती जिलों पर विशेष ध्यान देने के साथ पुंछ, कठुआ, राजौरी और सांबा जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं कि कार्यक्रम बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News