अर्णब गोस्वामी-कॉमेडियन कुणाल मामलाः एयरलाइंस के बैन के बाद सोशल मीडिया पर फनी memes वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 03:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इंडिगो (Indgo) और एयर इंडिया (Air india) के बाद स्पाइसजेट ने भी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी है। एयरलाइंस के कुणाल पर बैन लगाने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं।

PunjabKesari

कुछ लोग इस बैन के खिलाफ हैं तो कुछ का कहना है कि कुणाल को पत्रकार के साथ ऐसा बिहेव नहीं करना चाहिए था और बैन सही है। कुणाल कामरा को लेकर कई मीम भी बन रहे हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं कुणाल भी अपना मजाक उड़ाने में पीछे नहीं हटे और पहला मीम खुद कुणाल कामरा की तरफ से ट्वीट किया गया। कुणाल की तरफ से जो मीम शेयर किया गया उसमें वो सड़क पर बाइक को उठाकर ले जा रहे हैं। इस मीम के साथ कुणाल ने लिखा- मैंने सुना है कि रोड ट्रांसपोर्टेशन पर भी बैन है मेरा।

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा कि फ्लाइट में बैन, रेल में बैन, सड़क से भी बैन... अब कुणाल कामरा प्राकृतिक परिवहन व्यवस्था से चलेंगे यानि कि एक गटर से दूसरे गटर। किसी अन्य ने लिखा कि अब कुणाल एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ऑटो का इस्तेमाल करेंगे और इस ऑटो को चलाएंगे भी खुद ही। सोशल मीडिया पर ऐसे कई ट्वीट और मीम आ रहे हैं।

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला
कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया था। इंडिगो ने जहां कामरा पर 6 महीने की रोक लगाई है वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उसकी उड़ान पर रोक लगा दी है।

PunjabKesari

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह' दी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है।

PunjabKesari

कामरा ने ट्विटर पर पोस्ट किया Video
कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहे हैं कि क्या वह ‘‘कायर हैं या पत्रकार हैं।'' इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए हैं। वीडियो में कामरा कह रहे हैं, ‘‘दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त। अर्णब यह देश हित में है। मैं टुकड़े-टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं। आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए। आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।''

PunjabKesari

कामरा यहां रुके नहीं वह कहते हैं,‘‘आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं। यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने शो पर चर्चा कर रहे थे। मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं है...।''

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News