कोरोना काल में भूखों का कुछ ऐसे पेट भर रहा यह दुकानदार, लोग दे रहे दुआएं

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 02:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना काल में जहां कई लोगों की नौकरियां चली गईं और छोटे व्यापारी भी अपना काम-धंधा संभालने में जुटे हुए हैं, ऐसे समय में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी हैसियत के मुताबिक दूसरी की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कोरोना की इस संकट की घड़ी में हर किसी पर मुसीबत आई है, कोई भी इससे अछूता नहीं है ऐसे में तमिलनाडु का एक फल विक्रेता लोगों के लिए अपनी दुकान के बाहर केले छोड़ जाता है ताकि कोई भूखा आए तो इसे खाकर पेट भर सके। जो भी कोई इस दुकानदार की दरियादिली सुनता वो उसकी तारीफ किए बिना नहीं रहता।

PunjabKesari

तमिलनाडु के थुटूकुडी जिले के कोविलपट्टी में फल की दुकान चलाने वाले मुत्थुपांडी केले के कुछ गुच्छे दुकान के बाहर ही लटकते छोड़ जाते हैं साथ में एक पोस्टर होता है जिस पर लिखा है- अगर आपको भूख लगे तो आप इन केलों को मुफ्त में खा सकते हैं, बस इनकी बर्बादी मत करना। मुत्थुपांडी पिछले 2 साल से यह दुकान चला रहे हैं, यह दुकान उन्होंने किराए पर ले रखी है। जब भी वे दुकान बढ़ाकर घर जाने लगते है तो बाहर केले के गुच्छे लटका देते है। कई बेघर, मजदूर या फिर बच्चे उनमें से केले तोड़कर खा जाते हैं और मुत्थुपांडी को दुआएं दे जाते हैं।

 

वहीं मुत्थुपांडी ने कहा कि समय ऐसा चल रहा है कि कई लोगों के पास रोजगार नहीं है। ऐसे में मन में आता है कि किसी मजदूर या बेघर को भूखा न सोना पड़े इसलिए केले को गुच्छे बाहर छोड़ जाता हूं। मुत्थुपांडी ने कहा कि मुझसे जितनी बन पड़ती है मैं अपनी तरफ से मदद कर रहा हूं। मुत्थुपांडी ने कहा मुझे सच आनंद होगा कि अगर किसी भूखे की इन केलों से भूख मिट सके तो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News