दोस्तों ने शादी में दिए ऐसे मजेदार गिफ्ट्स, देखकर लोट-पोट हुए दूल्हा-दुल्हन...Video Viral
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अक्सर शादियों में कुछ ऐसे पल देखने को मिलते हैं, जो शादी को यादगार और स्पेशल बना देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी पल होते हैं जो शादी को मनोरंजक बना देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन के कुछ दोस्त स्टेज पर ही उनको कुछ ऐसे गिफ्ट्स देते हैं जिसे देखकर हर कोई लोट-पोट हो रहा है।
दोस्तों ने दिए ऐसे गिफ्ट, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी#viralstory #marriage #gifts #watchvideo pic.twitter.com/OssTbdUhhK
— Briksha (@Briksha08) June 9, 2023
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और तभी एक-एक करके उनके दोस्त आते हैं और गिफ्ट देते हैं। कोई उनको झाड़ू, बाल्टी, टॉयलेट ब्रश, Harpic समेत घरों में डेली यूज होने वाली चीजें देते हैं। गिफ्ट्स को देखकर दुल्हन का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया। वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं बंद हो रही है तो वहीं कई कह रहे हैं कि यह अच्छा आइडिया है अब बाजार जाकर न्यू कपल को खरीददारी नहीं करनी पड़ेगी।