अप्रैल में एक दशक बाद बर्फ से गुलजार हुई घाटी, जम्मू-श्रीनगर हाईव फिर बंद

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 12:59 PM (IST)

 श्रीनगर: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है। कश्मीर घाटी में हुए ताजा हिममपात और बारिश के बाद हाईवे बंद हो गया है। हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइडिंग हुई है। कहीं-कहीं शूटिंग स्टोन भी एनएच के बंद होने का कारण है। वहीं घाटी में रविवार तक प्रशासन ने स्कूल भी बंद कर दिए हैं।


दशक के बाद कश्मीर घाटी में अप्रैल के महीने में बर्फबारी हुई है। घाटी के लोगों के लिए भी अप्रैल के महीने में स्नोफॉल होना एक रोमांचक अनुभव है। वहीं मेट विभाग के अधिकारियों ने श्रीनगर में हल्की से तेज बर्फबारी का अनुमान जताया है। पिछले तीन दिनों से पूरे जम्मू कश्मीर में मौसम खराब चल रहा है। मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News