फ्रांस का करारा तमाचा! ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर पाकिस्तान का किया पर्दाफाश, झूठी राफेल कहानी की खोली पोल
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:29 PM (IST)
International Desk: फ्रांसीसी नेवी ने पाकिस्तान के मीडिया चैनल Geo TV पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमानों को लेकर झूठ फैलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की है। Geo TV ने दावा किया था कि एक फ्रांसीसी नौसैनिक कमांडर ने कहा कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई झड़प में पाकिस्तान को एयर सुपीरियरिटी मिली, और भारतीय राफेल फाइटर जेट मार गिराए गए।
फ्रांस ने कहा-“पूरी कहानी मनगढ़ंत”
फ्रेंच नेवी ने स्पष्ट किया कि जिस अधिकारी का नाम “Jacques Launay” बताया गया, उनका वास्तविक नाम कैप्टन Yvan Launay है। उन्होंने कभी कोई इंटरव्यू नहीं दिया, और न ही किसी बयान के प्रकाशन की अनुमति दी। Geo TV की रिपोर्ट में एक-एक बात झूठी, गलत उद्धरण और भ्रामक जानकारी भरी थी। नेवी ने अपनी आधिकारिक X पोस्ट में कहा:“कैप्टन लॉनै के नाम से लगाए गए सभी बयान पूरी तरह गढ़े गए हैं।”
इंडिया-पाकिस्तान संघर्ष से कोई संबंध नहीं
फ्रेंच नेवी के अनुसार कैप्टन लॉनै सिर्फ लैंडिविसिउ स्थित नौसैनिक एयर स्टेशन के कमांडर हैं। उनका इंडिया-पाकिस्तान संघर्ष से कोई operational संबंध नहीं।उन्होंने सम्मेलन में केवल राफेल मरीन की तकनीकी क्षमताओं और हाई-इंटेंसिटी एयर कॉम्बैट की चुनौतियों पर बात की थी। Geo TV ने दावा किया था कि कैप्टन लॉनै ने कहा: राफेल का रडार ऑपरेशन में फेल हुआ। भारतीय पायलटों ने विमानों का सही इस्तेमाल नहीं किया।राफेल, चीन के J-10C को किसी भी स्थिति में हरा सकता है।
कभी चीन का नाम नहीं लिया
फ्रेंच नेवी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी चीनी J-10C या J-10 का नाम नहीं लिया। न ही राफेल की किसी ‘तकनीकी असफलता’ का ज़िक्र किया। न ही भारत के किसी नुकसान की पुष्टि या खंडन किया। फ्रांस ने कहा कि पाकिस्तान मीडिया द्वारा ऑपरेशन सिंदूर, रडार फेलियर और चीन की भागीदारी जैसे दावे-“मिसइन्फॉर्मेशन और डिसइन्फॉर्मेशन फैलाने की कोशिश का हिस्सा थे।”
