अयोध्या आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, फ्री में मिल रहा भरपेट भोजन
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 11:09 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के अयोध्या आने वाले भक्त अपने परिवार के साथ निःशुल्क भोजन का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। अयोध्या के अमावा मंदिर में भक्तों को सुबह, दोपहर और शाम का भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। यह मंदिर राम मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।
अमावा मंदिर के प्रबंधक पंकज ने बताया, "राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही लाखों भक्त प्रतिदिन पूजा-अर्चना के लिए आ रहे हैं। उन्हें भोजन संबंधी कोई समस्या न हो इसके लिए हम दिसंबर 2019 से अमावा राम मंदिर में भक्तों को भर पेट भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।"
उन्होंने भोजन देने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा, "भक्तों को अमावा मंदिर परिसर के सामने स्थित कार्यालय में जाना होगा और टोकन प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड अथवा कोई वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। यह टोकन उन्हें निःशुल्क पूर्ण भोजन का आनंद लेने की अनुमति देता है।" पंकज ने कहा, "यहां प्रतिदिन लगभग 10 हजार से 15 हजार भक्तों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन परोसा जाता है, वह भी पूरी तरह निःशुल्क।"