पंजाब में मुफ्त बिजली से मिली बड़ी राहत, आम लोगों और किसानों को हुआ फायदा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने न केवल आम जनता, बल्कि प्रदेश के किसानों का भी पूरा ध्यान रखा है, जहां आम लोगों को हर महीने 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है, वहीं किसानों को फसल उगाने से लेकर उसकी कटाई तक 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है।

PunjabKesari

पहले प्रदेश भर में बिजली की लंबी कटौती होती थी और बिजली पूरी नहीं मिलती थी, जिससे किसानों को काफी परेशानी होती थी और उनकी फसलें खराब हो जाती थीं। लेकिन अब भगवंत मान की सरकार के प्रयासों से किसानों को पूरी बिजली मिल रही है। अब किसान दिन और रात किसी भी समय खेतों में पानी लगा सकते हैं। इसके लिए पंजाब के किसान आम आदमी पार्टी की सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं।

PunjabKesari

दूसरी ओर पंजाब के हर घर को 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे गरीब लोगों को बड़ी राहत मिली है। पहले उन्हें 4-5 हजार रुपये का बिजली का बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन अब बिजली का बिल बिल्कुल नहीं आ रहा और पैसे की भी बचत हो रही है, जिससे उनकी जिंदगी में सुधार हुआ है। लोगों का कहना है कि कभी-कभी 20-20 हजार रुपये का बिल भी आता था, जिससे वे परेशान हो जाते थे। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद उन्हें बड़ी राहत मिली है।

PunjabKesari

पंजाब की महिलाओं का कहना है कि पहले बिजली की लंबी कटौती के कारण उन्हें पूरा दिन गली-मोहल्लों में बिछावन लगाकर बच्चों के साथ बिताना पड़ता था, लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News