फेसबुक पर मॉडलिंग के नाम पर धोखाधड़ी, 500 लड़कियों को पोर्नोग्राफी में धकेला
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क. अगर आपको भी सोशल मीडिया पर "मॉडलिंग करके हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये तक कमाने का मौका" जैसा कोई ऐड दिखाई दे, तो सचेत हो जाइए। फेसबुक पर ऐसा ही एक ऐड देखकर एक कपल ने करीब 500 लड़कियों को नोएडा के सेक्टर 105 में बुलाया और उन्हें मॉडलिंग के नाम पर पोर्नोग्राफी में धकेल दिया।
इस मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मकान नंबर C-234 पर छापेमारी की, जब ED की टीम वहां पहुंची, तो वे उस दृश्य को देखकर हैरान रह गईं। उज्जवल रमण और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव ने अपनी आलीशान कोठी की ऊपरी मंजिल को स्टूडियो में बदल लिया था। यहां वे मॉडलिंग के नाम पर लड़कियों को आकर्षक सैलरी का लालच देते थे और फिर उन्हें ऐड देने वाले क्लाइंट्स को डेमो दिखाने के नाम पर लाइव अंग प्रदर्शन के लिए राजी करते थे। धीरे-धीरे ये लड़कियां लाइव पोर्नोग्राफी का हिस्सा बन जाती थीं।
पोर्न चैट के लिए बनाए थे विशेष चैंबर
जांच में यह भी पता चला कि उज्जवल पहले रूस के पोर्नोग्राफी रैकेट में शामिल था और 5 साल पहले भारत आया था। उसने पोर्नोग्राफी के लिए अलग-अलग चैंबर भी बनवाए थे। यह कपल साइप्रस की "टेक्नियंस लिमिटेड" नामक कंपनी के लिए काम कर रहा था, जो Xhamster और Stripchat जैसी पोर्न साइट्स चलाती है। इस कपल ने फेसबुक पर "chapto.com" नाम से एक पेज भी बनाया था, जो पोर्नोग्राफी का प्रचार करता था।
FEMA के तहत कार्रवाई
ED ने इस मामले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत कार्रवाई की है। अब तक की जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी फंडिंग का खुलासा हुआ है। यह पूरी घटना सोशल मीडिया के माध्यम से एक गंभीर अपराध की ओर इशारा करती है, जिससे युवाओं को गलत रास्ते पर धकेला जा रहा है।