फ्रांस भारत के साथ मिलकर ‘वास्तविक बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था'' की रक्षा करेगा

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 02:31 AM (IST)

नई दिल्लीः फ्रांस ने शनिवार को कहा कि फ्रांसीसी विदेश मंत्री ज्यां यवेस ले द्रियां और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर ने ‘वास्तविक बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की संयुक्त रूप से रक्षा करने के लिए ठोस कदम' के एक कार्यक्रम पर काम करने पर सहमति जताई है। दोनों विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत के दो ‘महान संप्रभु राष्ट्रों' के बीच 'राजनीतिक विश्वास' के संबंध के आधार पर रणनीतिक सहयोग को और प्रगाढ़ करने का निर्णय लिया। 

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम पर अपने मित्र फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक को लेकर आशान्वित हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा फ्रांस के साथ पनडुब्बी सौदे को अचानक रद्द किए जाने के विरोध में पेरिस ने वाशिंगटन और कैनबरा से शुक्रवार को अपने राजदूतों को वापस बुला लिया था। इस घटना के एक दिन बाद भारत और फ़्रांस के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News