कतर में स्‍कूल बस में लॉक 4 साल की भारतीय बच्‍ची की मौत, एक दिन पहले मनाया था जन्मदिन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 04:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कतर में एक बार भारतीय बच्ची की जन्‍मदिन के अगले दिन मौत हो गई।  रविवार 11 सितंबर को इस बच्‍ची का जन्‍मदिन था । बताया जा रहा है कि यह बच्‍ची स्‍कूल बस में ही सो गई थी और बहुत ज्‍यादा गर्मी होने की वजह से इसकी मौत हो गई । बस स्‍टाफ की  बच्ची पर नजर ही नहीं गई । बच्‍ची बस में सोती रह गई और बस को पार्क कर दिया गया था । केरल परिवार की मृत बच्ची  मिनसा मरियम  अल वाकरा के स्प्रिंगफील्‍ड किंडरगार्टन स्‍कूल में पढ़ती थी।  

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस के ड्राइवर और अटेंडेंट ने उस समय लड़की को देखा जब वह चार घंटे के बाद लौटे। गल्‍फ टाइम्‍स के मुताबिक मिन्‍सा अभिलाष चाको और सौम्‍या की दूसरी बेटी थी। इस बच्‍ची रिश्‍तेदार कोट्टयम के छिनगवानम में रहते हैं। उन्‍होंने बताया कि जब क्‍लास खत्‍म हो गई तो दोपहर में ड्राइवर और कंडक्‍टर बच्‍चों को स्‍कूल ड्रॉप करने के लिए आए। इसी समय उन्‍होंने मिनसा को बेहोशी की हालत में देखा। मिनसा को तुरंत वकरा अस्‍पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

PunjabKesari

वकरा हॉस्पिटल का कहना है कि जान बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रह गईं। कतर ट्रिब्‍यून ने बताया कि शहर में  इस समय तापमान 36 से 43 डिग्री सेंटीग्रेट बना हुआ है। इस बीच कतर के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से ट्विटर हैंडल पर बच्‍ची के निधन पर शोक जताया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मंत्रालय सभी संबधित अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रही है और इस केस में दोषियों को ज्‍यादा से ज्‍यादा सजा दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News