भीषण सड़क हादसा: कार और मिनी बस की टक्कर के बाद 4 लोग जिंदा जले, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मंगलवार को अलीगढ़ जिले में एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां नेशनल हाईवे पर एक कार और मिनी बस की भीषण टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस भयावह हादसे में कार में सवार एक महिला और एक बच्चे सहित कुल 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
उत्तर प्रदेश-
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 23, 2025
अलीगढ़ में टक्कर लगने के बाद कार और कैंटर में आग लगी, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई !!
बताया जा रहा है कि कार का टायर फटा और वो डिवाइडर पार करके दूसरी साइड पहुंच गई। वहां सामने से आ रहे कैंटर से भिड़ गई। pic.twitter.com/1qPuxiMjM8
घटना की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। ग्रामीण एसपी अमृत जैन ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि गोपी पुल पर दो गाड़ियों की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई है।" पुलिस, दमकल टीम और एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया। दुखद है कि इस दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।