Delhi crime news: दिल्ली में एक घर से दो सगे भाइयों समेत 4 शव बरामद, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर से चार शव मिलने की सनसनीखेज खबर ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की तहकीकात तेज कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इन चारों में से दो शव सगे भाइयों के हैं, जबकि एक की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है।
कैसे सामने आया मामला?
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब जीशान नाम के एक शख्स ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी कि उसका भाई काफी समय से फोन नहीं उठा रहा है और जिस घर में वह रहता है, वह अंदर से बंद है। जीशान ने पुलिस को बताया कि घर में उसका रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन, हसीब और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति रहते हैं। चारों लोग एसी मैकेनिक हैं और किराए के एक रूम सेट में साथ रहते थे।
मौके पर पहुंची पुलिस को मिला चौंकाने वाला नज़ारा
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान की पहली मंज़िल पर चारों युवक बेहोशी की हालत में पड़े हैं। तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन की हालत गंभीर देख उन्हें सफदरजंग और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक – हसीब – अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या हो सकती है मौत की वजह?
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दम घुटने या किसी गैस के रिसाव की आशंका जताई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। कमरे से किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या गैस सिलेंडर जैसी चीज नहीं मिली है, लेकिन हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
परिवार और रिश्तेदारों से संपर्क
पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी है। वहीं, कॉल करने वाले जीशान से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना से पहले की स्थिति और युवकों की दिनचर्या के बारे में जानकारी मिल सके।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद इलाके में डर और बेचैनी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चारों युवक मेहनतकश और मिलनसार थे, और किसी के साथ उनका कोई विवाद नहीं था।
बता दें कि कुछ महीने पहले भी न्यू अशोक नगर के कोंडली नपुल इलाके में 27 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर सलमान की संदिग्ध मौत हुई थी। पुलिस ने इसे सड़क हादसे का मामला बताया था, लेकिन मृतक के परिवार ने हत्या का शक जताया था। सलमान की निजी जिंदगी भी काफी जटिल रही। वह 32 ब्लॉक इलाके में परिवार के साथ रहता था। उसके माता-पिता, दो भाई और एक बहन हैं। सलमान की शादी हुई थी, लेकिन एक साल पहले उसकी पत्नी ने तलाक ले लिया था। उसकी एक बेटी भी है, जो मां के साथ रहती है। वहीं अब दक्षिणपुरी के चार शवों के मामले में भी सभी को बेसब्री से जांच के नतीजों का इंतजार है ताकि इस रहस्यमय मौत का पर्दाफाश हो सके।