भारत में हेरोईन तस्करी के मामले में चार अफगान गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 11:14 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कथित तौर पर हेरोईन की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी से अफगानिस्तान के चार नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन चारों ने अपने पेट में हेरोईन छिपा कर रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपी मेडिकल वीजा पर दिल्ली आए थे । उन्होंने बताया कि चारों की पहचान अब्दुल हक नूरजई, मोहम्मद नईम नूरजई, मोहम्मद इस्माइल नूरजई और मोहम्मद नसीम नूरजई के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि चारों ने अपने पेट में हेरोईन छिपा कर रखा था जिसे दिल्ली और आस पास के इलाके में बेचना था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डाक्टरों ने 122 कैप्सूल उनके शरीर से निकाला है जिनमें से कुल 920 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया है । पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि उनके शरीर से हेरोईन के सभी कैप्सूलों को निकालने में कुछ समय लगेगा। पुलिस को एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाल बिछा कर 23 फरवरी को इन चारों को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News