BJP छोड़ TMC में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला, बोले- मुझे आदिवासियों के लिए काम नहीं करने दिया गया

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने उन्हें आदिवासियों के कल्याण के लिए काम नहीं करने दिया।

बारला 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद चुने गए थे। उन्होंने केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री के रूप में काम किया था। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बारला की जगह मनोज तिग्गा को अलीपुरद्वार से अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसे लेकर उन्होंने खुले तौर पर नाखुशी जाहिर की थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्य सचेतक तिग्गा चुनाव जीतने में सफल रहे थे।

तृणमूल में आधिकारिक तौर पर शामिल होने के बाद बारला ने कहा, “भाजपा में रहने के दौरान मुझे आदिवासी लोगों के हितों के लिए काम करने की अनुमति नहीं दी गई।” उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं आदिवासी आबादी के हितों के साथ न्याय कर सकूंगा।” टिकट कटने के बाद बारला भाजपा के पश्चिम बंगाल नेतृत्व से दूरी बनाए हुए थे, जिसके चलते उनके भावी राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News