RG Kar Medical कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सस्पेंड, गिरफ्तारी के एक दिन बाद बंगाल सरकार ने लिया एक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 08:30 PM (IST)
कोलकाताः आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को बंगाल सरकार ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई संदीप घोष की गिरफ्तारी के एक दिन बाद हुई है। इससे पहले सीबीआई ने संदीप घोष को 2021 से संस्थान में हुए कथित वित्तीय घोटाले के मामले गिरफ्तार किया था। इसके बाद घोष को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आठ दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि घोष और उनके निजी सुरक्षाकर्मी अफसर अली खान तथा दो विक्रेताओं को अलीपुर में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने चारों आरोपियों को आठ दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। सीबीआई के वकील ने आरोपियों की 10 दिन की हिरासत मांगी थी। सीबीआई के वकील ने अदालत से कहा कि बड़े पैमाने पर साठगांठ हुई है, जिसकी जांच और पर्दाफाश करने की आवश्यकता है और इसलिए कथित घोटाले के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ करना जरूरी है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने घोष और तीन अन्य को सोमवार शाम गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किए गए लोगों में घोष के निजी बाउंसर अफसर अली खान और दो विक्रेता बिप्लव सिंघा और सुमन हजारा शामिल हैं, जो अस्पताल में सामग्री की आपूर्ति करते थे। खान का नाम एक वीडियो वायरल होने के बाद आया, जिसमें वह सबसे शक्तिशाली लोगों से अपने अच्छे संबंध का दावा कर रहा था। अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ अख्तर अली ने 2021 से घोष के प्रचार्य के कार्यकाल के दौरान प्रतिष्ठान में कई मामलों में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत दर्ज करायी थी।