क्रिकेट जगत को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर का हुआ निधन
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 08:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्न अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर आई। भारत के पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह अपनी शानदार फील्डिंग और हरफनमौला खेल के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट और 5 वनडे खेले। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सुनील गावस्कर ने जताया दुख
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार, सुनील गावस्कर ने कहा, ''यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। आबिद अली के अंदर शेर का दिल था। वह टीम के लिए किसी भी भूमिका में खेलने के लिए तैयार रहते थे। वह मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज थे, लेकिन जरूरत पड़ने पर ओपनिंग भी कर लेते थे। उन्होंने लेग साइड पर कई बेहतरीन कैच पकड़े थे।''
गावस्कर ने आगे कहा कि आबिद अली शायद दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने दो बार टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लिया। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान भागकर रन लेने की एक अनोखी रणनीति अपनाई, जिससे विपक्षी टीम ने कई ओवरथ्रो रन दिए थे। गावस्कर ने उनके परिवार और करीबियों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सैयद आबिद अली का क्रिकेट करियर
टेस्ट क्रिकेट: 29 मैच, 1,018 रन (6 अर्धशतक), 47 विकेट
वनडे क्रिकेट: 5 मैच, 93 रन, 7 विकेट
सैयद आबिद अली का भारतीय क्रिकेट में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।