विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पीडीपी, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने किया जम्मू के एतिहासिक बाजार रघुनाथ का दौरा

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को यहां के ऐतिहासिक रघुनाथ बाजार का दौरा किया। पार्टी नेताओं ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के आर्थिक और व्यापारिक केंद्रों में से एक के रूप में मशहूर रघुनाथ बाजार में मौजूदा स्थिति का पता लगाने के लिए व्यापारियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने बताया कि मुफ्ती ने रघुनाथ बाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। संघ ने उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और प्रगति के बारे में अवगत कराया।

पार्टी नेताओं ने कहा कि व्यापारियों ने याद किया कि उनकी सरकार के दौरान बाजार के सौंदर्यीकरण की परियोजना शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि बाजार सौंदर्यीकरण परियोजना के अलावा उनकी सरकार के दौरान निर्मित अर्ध-स्वचालित बहु-स्तरीय कार पार्किंग सुविधा ने व्यापारियों को बहुत राहत प्रदान की है। मुफ्ती ने छात्र जीवन के दौरान पुराने शहर के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा, ‘‘पुराना जम्मू शहर, इसके बाजार और इसके निवासियों की गर्मजोशी हमेशा जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के लिए एक बांधने वाली शक्ति रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News