CBI के पूर्व विशेष निदेशक रूपक दत्ता होंगे सीएम ममता के सुरक्षा सलाहकार, राज्यपाल ने नियुक्ति को दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 06:22 AM (IST)

कोलकाताः कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक और सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक रूपक कुमार दत्ता को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था (सीमावर्ती क्षेत्र सहित) के विषयों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। बृहस्पतिवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई। 

राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने बृहस्पतिवार को इस नियुक्ति को मंजूरी दी। अधिसूचना के अनुसार 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी दत्ता दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे। वह फिलहाल बंगाल के गृह विभाग में सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं।

ममता बनर्जी सरकार ने पिछले महीने उन्हें पुलिस कल्याण-- पुलिस आवास, स्वास्थ्य, सेवानिवृत्ति लाभ संभालने की जिम्मेदारी दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News