अमित शाह का विमान उड़ाने के लिए BSF के पूर्व पायलट ने भेजा नकली ईमेल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 07:36 PM (IST)

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षाबल और दिल्ली पुलिस ने BSF  के पूर्व पायलट के खिलाफ जांच शुरू कर दी है जिसने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विमान उड़ाने के प्रयास में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जाली ई मेल भेजे थे। इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित पुलिस चौकी में सेवानिवृत्त विंग कमांडर जे.एस. सांगवान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार एक पदक सम्मानित अधिकारी है जिन्होंने कारगिल युद्ध में भी भाग लिया था। 

PunjabKesari
इससे पहले वह BSF के पायलट रहे। शिकायत के अनुसार इंजीनियर L$T को दो महीने पहले BSF के एयरविंग से कई ई मेल किए। जिसमें सिफारिश की गई कि विंग कमांडर सांगवान गृहमंत्री अमित शाह का विमान उड़ाएंगे। ईमेेल में सिफारिश की गई कि सांगवान का कहना है कि उसे चार हजार घंटे की उड़ान का अनुभव है। गृहमंत्री का विमान उड़ाने के लिए कम से कम एक हजार उड़ान का अनुभव जरूरी होता है। L$T वीआईपी नेताओं के लिए BSF एयर विंग को विमान उपलब्ध कराती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News