असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना चपेट में, बोले- मेरे संपर्क में आये लोग करवा लें जांच

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गोगोई ने ट्विटर के माध्यम से बुधवार को यह जानकारी देते हुए क​हा कि मैं कल की गई जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। जो भी लोग पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आये थे, वह जल्द अपनी कोरोना जांच करवा ले।

 

रिपोर्टस के अनुसार गोगोई फिलहाल घर पर ही आइसोलेशन में हैं। वह राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके है और फिलहाल वर्तमान विधानसभा में विधायक है। पूर्व मुख्यमंत्री महामारी के खतरे के बीच भी पार्टी के कई मामलों को लेकर सक्रिय थे और वह हाल फिलहाल में कई बार संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए थे।

 

बता दें कि तरुण गोगोई असम विधानसभा में टिटबोर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने शनिवार को कहा था कि वह अगला चुनाव लड़ेंगे, लेकिन न तो वह और न ही उनके सांसद बेटे गौरव कांग्रेस के संभावित सीएम उम्मीदवार होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News