कार्यकर्त्ताओं से बोली प्रियंका गांधी- Exit Poll को भूल जाओ, मतगणना केंद्रों पर डटे रहो

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित होने में दो दिन शेष हैं। नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने विपक्ष में बैचेनी पैदा कर दी है क्योंकि इसमें भाजपा नीत एनडीए के फिर से सरकार बनाने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से एग्जिट पर ध्यान न देने को कहा है। प्रियंका गांधी ने कार्यकर्त्ताओं को कहा कि एग्जिट पोल को भूल जाइए और चौकन्ना रहकर मतगणना केंद्रों पर डटे रहें।
PunjabKesari

प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के लिए ऑडियो संदेश जारी किया है। प्रियंका ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। उन्होंने कहा कि यह अफवाहें बस आपका हौसला तोड़ने के लिए उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा। 19 मई को मतदान के बाद आए एक्जिट पोल में तकरीबन सभी न्यूज चैनलों ने एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। अब सभी को 23 मई का इंतजार है जब फाइल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News