इस महीने भी नहीं होगी भारत-पाकिस्तान विदेश सचिव वार्ता!

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 10:46 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता इस महीने भी नहीं होने की आशंका है। हालांकि दोनों मुल्कों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अब भी एक दूसरे के संपर्क में हैं। पहले कहा जा रहा था कि विदेश सचिवों की यह वार्ता फरवरी अंत तक होगी।

लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार इस वार्ता की नई तारीखों को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। भारत चाहता है कि पाकिस्तान पहले जैश-ए-मोहम्द के सरगना और पठानकोट एयरबेस पर हमले के गुनहगार मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली वार्ता उस समय संकट में घिर गई थी, जब भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से मिले थे। इसके बाद यह वार्ता 15 जनवरी को इस्लामाबाद में होनी थी, लेकिन पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के चलते यह वार्ता रद्द कर दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News