विदेश मंत्री एस जयशंकर का आज से तीन दिनों का कतर दौरा, द्विपक्षीय मुद्दों पर करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 05:57 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को कतर की तीन-दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि जयशंकर कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे। 

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसंबर से एक जनवरी तक कतर की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।'' 

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा से दोनों देश राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News