विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार छठे हफ्ते बढ़ोतरी, 1.57 अरब डॉलर बढ़कर 677.83 अरब डॉलर पर पहुंचा
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि 11 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.567 बिलियन डॉलर बढ़कर 677.835 बिलियन डॉलर हो गया है। यह लगातार छठा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है।
इससे पिछले हफ्ते, यानी 4 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में, भंडार में 10.872 बिलियन डॉलर की बड़ी बढ़त हुई थी और तब यह 676.268 बिलियन डॉलर था।
विदेशी मुद्रा आस्तियों में इजाफा
RBI के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Assets) होती हैं। इस हफ्ते ये 892 मिलियन डॉलर बढ़कर 574.98 बिलियन डॉलर हो गई हैं। इन आंकड़ों में यूरो, पाउंड, येन जैसी दूसरी मुद्राओं की वैल्यू में बदलाव का असर भी शामिल होता है, क्योंकि इनका मूल्य डॉलर में गिना जाता है।
गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा : इस हफ्ते भारत का सोने का भंडार (Gold Reserve) भी बढ़ा है। यह 638 मिलियन डॉलर बढ़कर 79.997 बिलियन डॉलर हो गया है।
SDR में थोड़ी कमी : विशेष आहरण अधिकार (SDR) में हल्की गिरावट आई है और यह 6 मिलियन डॉलर घटकर 18.356 बिलियन डॉलर रह गया है।
IMF के साथ आरक्षित स्थिति में सुधार : भारत की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ आरक्षित स्थिति भी इस हफ्ते 43 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.502 बिलियन डॉलर हो गई है।
विदेशी मुद्रा भंडार क्यों जरूरी है?
विदेशी मुद्रा भंडार किसी देश के लिए बहुत अहम होता है। इसके ज़रिए:
- अंतरराष्ट्रीय व्यापार और भुगतान किए जाते हैं,
- देश की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है,
- और अपनी मुद्रा (रुपया) की वैल्यू को स्थिर रखा जा सकता है।