ED Raid: फेमस फिल्म निर्माता के घर ED की छापेमारी, 1,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मलयालम फिल्म ‘L2: Empuraan’ के निर्माता गोकुलम गोपालन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 1,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त होने की बात सामने आई है। यह मामला विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के कथित उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। इस छापेमारी ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि वित्तीय जगत में भी हलचल मचा दी है। ED की इस कार्रवाई का संबंध गोकुलम गोपालन के व्यवसायिक समूह “गोकुलम चिट ग्रुप” और उनकी अन्य वित्तीय गतिविधियों से है। जांच एजेंसियों को शक है कि गोपालन के व्यवसायिक समूह में विदेशी मुद्रा का अवैध लेन-देन हुआ है। इसी के चलते 4 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु और केरल में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।
कब और कहां हुई छापेमारी?
छापेमारी 4 अप्रैल 2025 को की गई, जिसमें ED की टीम ने गोकुलम गोपालन के तमिलनाडु और केरल स्थित कई कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर रेड डाली।
क्या-क्या हुआ जब्त?
-
विदेशी मुद्रा: जांच के दौरान लगभग 1,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई।
-
दस्तावेज और डिजिटल डेटा: ED ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए, जिनमें वित्तीय अनियमितताओं के पुख्ता प्रमाण मिले हैं।
-
व्यवसायिक रिकॉर्ड: गोकुलम चिट ग्रुप से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ED के हाथ लगे हैं।
फिल्म ‘L2: Empuraan’ पहले भी विवादों में रही
मलयालम फिल्म ‘L2: Empuraan’ पहले से ही विवादों में घिरी हुई थी। इस फिल्म में गुजरात दंगों से जुड़े कुछ संदर्भों को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों ने आपत्ति जताई थी। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े सितारों से जुड़ी यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई थी। ऐसे में इसके निर्माता पर ED की छापेमारी ने मामले को और तूल दे दिया है।
ED की जांच अभी जारी
प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अभी जांच पूरी नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि गोकुलम गोपालन की वित्तीय गतिविधियों की गहन पड़ताल की जा रही है। यदि आगे और भी अनियमितताएं सामने आती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
ED की इस कार्रवाई से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी हड़कंप मच गया है। कई फिल्म निर्माता और कलाकार अब इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं।