मोबाइल के लिए पिता बना हैवान, ले ली बेटे की जान
punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 04:30 PM (IST)

सिंगरौली : एक बच्चे की जान मोबाइल के कारण उसके पिता ने ले ली। घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले म्योरपुर के गांव जामपानी की है। यहां रहने वाले रामलखन गौड़ का मोबाइल घर पर कहीं मिल नहीं था। गौड़ को शक हुआ कि उसका मोबाइल उसके बेटे ने चुरा लिया। पिता ने अपने बेटे भगवानदास को काफी पीटा लेकिन बेटे नेकहा कि उसे मोबाइल का पता नहीं।
इसके बाद भगवानदास नाराज होकर कहीं चला गया। घर पर रहे बच्चों सीताकुंवर व ममता को भी गौड़ ने काफी पीटा। आधी रात को खटपट की आवाज सुन सीताकुंवर की नींद खुली तो देखा कि उसके पिता ने छोटे भाई ईश्वर का मुंह दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
पत्नी पर भी करता था शक
आरोपी पिता रामरूप अपनी पत्नी सावित्री पर भी हमेशा शक करता था। बार-बार घर में झगड़ा होता था। 15 दिन पूर्व सावित्री बच्चों को छोड़कर मायके चली गई। बेटे की हत्या की सूचना पाकर सावित्री भी घर पहुंच गई।