बारी-बारी बेटियों को कमरे में ले जाता था कलयुगी पिता, करता था गंदा काम... बाहर पहरा देती थी मां
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के जयपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। जहां सदर थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय मैकेनिक पिता को अपनी ही 9 और 10 साल की दो नाबालिग बेटियों का पिछले पांच सालों से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह दिल दहला देने वाला खुलासा तब हुआ जब बच्चियों की मां उन्हें पेट दर्द और मानसिक तनाव की शिकायत के साथ अस्पताल ले गई।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
20 जून 2025 को दोनों बच्चियों की मां उन्हें इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल ले गई। जांच के दौरान डॉक्टरों को बच्चियों की शारीरिक और मानसिक स्थिति संदिग्ध लगी। गहन पूछताछ करने पर बच्चियों ने अपने पिता द्वारा किए जा रहे यौन शोषण की भयावह कहानी बयां की।
शराब के नशे में करता था हैवानियत
पुलिस के अनुसार, आरोपी सदर थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता था। वह अक्सर शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और अपनी नाबालिग बेटियों का यौन शोषण करता था। बताया जा रहा है कि मां भी घरेलू हिंसा का शिकार थी और सामाजिक बदनामी व आर्थिक निर्भरता के डर से उसने इस बारे में कभी शिकायत नहीं की। वह केवल पुलिस से आरोपी को चेतावनी देने की बात करती थी। लेकिन बच्चियों की लगातार बिगड़ती सेहत ने इस भयावह सच्चाई को सामने ला दिया।
एनजीओ की मदद से हुई गिरफ्तारी
21 जून 2025 को बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा और बाल श्रम के खिलाफ काम करने वाली संस्था 'एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन' (AVA) को आसरा फाउंडेशन से सूचना मिली कि एक महिला अपनी बेटियों के साथ हो रहे यौन अत्याचार के बारे में बात करना चाहती है। एनजीओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मां और दोनों बच्चियों को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उनकी काउंसलिंग शुरू की। काउंसलिंग के दौरान बच्चियों ने बताया कि उनके पिता पिछले पांच साल से उनका यौन शोषण कर रहे थे। मां ने भी इस बात की पुष्टि की, लेकिन समाज और पति के डर से वह शिकायत दर्ज करने से हिचक रही थी।
मां पर भी उठे गंभीर सवाल
काउंसलिंग में बच्चियों ने जो आपबीती सुनाई, वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगी। बच्चियों ने बताया कि शराब के नशे में पिता पहले एक बेटी को कमरे में ले जाता था और जब उससे मन भर जाता था तो मां ही दूसरी बेटी को भी अंदर भेज देती थी। बच्चियां अक्सर अपनी मां से सवाल करती थीं कि क्या दुनिया के सारे पिता ऐसे ही होते हैं।
इस रिकॉर्डिंग और एनजीओ की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत स्वतः संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह घटना समाज में बच्चों की सुरक्षा और घरेलू हिंसा के गंभीर पहलुओं पर चिंता पैदा करती है।