चारा घोटाला: CBI कोर्ट में लालू ने कहा- मैं बेकसूर हूं

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंगलवार को रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। चारा घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान लालू से जज एसएस प्रसाद ने 25 सवाल पूछे। उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान लालू ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि इसमें हमारी कोई गलती नही। निकासी की एक प्रक्रिया होने की वजह से इसकी तुरंत जानकारी नहीं मिली। उन्होंने बताया था कि फंड की गड़बड़ी उस इलाके में हुई जो अब झारखंड में है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच 84 से 86 तक के दौर के लिए कराया जाए।

चारा घोटाला मामले में 4 मामले दर्ज
लालू ने कहा कि सीएस से राय मांगी थी और उन्होंने जो कहा वो मैंने किया। सीएस ने कहा था कि इस तरह के मामले में सीबीआई जांच का जिम्मा नहीं लेगी और सुझाव किया था कि सीआईडी से जांच कराएं इसलिए मैंने विजिलेंस से जांच कराई। गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में पिछले कुछ दिनों से लगातार लालू की पेशी हो रही है और इनमें उन्हें खुद उपस्थित होने का निर्देश है। उन पर चारा घोटाला मामले में फिलहाल चार मामले दर्ज हैं। वर्ष 1990 से 97 के दौरान लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे इसी दौरान बिहार में चारा घोटाला हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News