चारा घोटालाः 2400 पेज की फाइल पर हस्ताक्षर करते जज के खत्म हुए चार पेन

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 05:27 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से संबंधित देवघर कोषागार के मामले में साढ़े तीन साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना लगाया है। यह फैसला रांची की सीबीआई कोर्ट के विशेष जज शिवपाल सिंहद्वारा सुनाया गया है।

फैसले तक पहुंचाने के लिए जज को बहुत मेहनत करनी पड़ी। चारा घोटाला की फाइल 2400 पन्नों की थी जिस पर हस्ताक्षर करते हुए जज के चार पेन खत्म हो गए। जज द्वारा 24 पेज का फैसला तैयार किया गया। लालू की सजा में देरी होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News