बहुत जल्द आ रही है उड़ने वाली कार, सामने आया ट्रायल वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 04:18 PM (IST)

ऑटो डेस्क. अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने अपनी उड़ने वाली कार से सभी को हैरान कर दिया है। अब तक आपने फिल्मों में ही उड़ने वाली कारों को देखा था, लेकिन अब असली उड़ने वाली कार का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक इलेक्ट्रिक कार को सड़क पर चलने के बाद हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है और इसे कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

PunjabKesari

टेस्टिंग का वीडियो

यह टेस्टिंग कैलिफोर्निया की एक सुरक्षित और बंद सड़क पर की गई। इस कार का प्रोटोटाइप पहले सड़क पर सामान्य कार की तरह चला और फिर अचानक हवा में उड़ गया। यह कार बिना किसी रनवे के सीधे ऊपर की ओर उड़ी, जो इसकी खासियत है। इसके बाद कार हवा में उड़ते हुए सामने खड़ी कार के ऊपर से निकल गई।

एलेफ एयरोनॉटिक्स के सीईओ का बयान

एलेफ एयरोनॉटिक्स के सीईओ जिम दुखोवनी ने कहा, "यह पहली बार है जब एक कार का सार्वजनिक रूप से जारी किया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सड़क पर चलती है और उड़ान भरती है।" यह वीडियो एलेफ के मॉडल जीरो के एक अल्ट्रालाइट वर्जन का है, जिसके बाद कंपनी ने अपने कमर्शियल मॉडल को तैयार किया है।

PunjabKesari

स्पीड और रेंज

यह कार दो लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ है। इसकी उड़ान रेंज 110 मील (लगभग 177 किलोमीटर) है, जबकि ड्राइविंग रेंज 200 मील (लगभग 320 किलोमीटर) है। इसके अलावा यह कार ऑटोपायलट मोड पर भी उड़ान भर सकती है। इस कार में आठ घूमने वाले रोटर होते हैं, जो इसे उड़ने में मदद करते हैं। जमीन पर यात्रा के लिए इसमें चार छोटे इंजन लगे होते हैं, जो इसे इलेक्ट्रिक कार की तरह चलाने में मदद करते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 40 किमी प्रति घंटा है।

कैसे होगी बुकिंग?

अगर कोई व्यक्ति इस उड़ने वाली कार को खरीदना चाहता है, तो वह महज 13,000 रुपये जमा करके इसे बुक कर सकता है। अनुमान है कि इस कार की कीमत ढाई करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। अब तक एलेफ एयरोनॉटिक्स को 3,300 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News