बारिश बनी आफत : नाले में आई बाढ के बीच फंस गई इनोवा कार, चालक सुरिक्षत बाहर निकला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 12:48 PM (IST)

साम्बा : जिला साम्बा की सुम्ब ब्लॉक में बारिश के चलते हर जगह पर परेशानी की आफत बनी हुई है। वहीं सुबह जोरदार बारिश के बीच सुम्ब के ढाकी रोड पर सांखी नाले को पार करते समय एक इनोवा कार उसके बीच फंस गई। गनीमत यह रही कि चालक ने जैसे ही देखा उसकी कार फंस गई और नाले में पानी अधिक हो रहा है तो व मौका देखकर वहां से बाहर निकल गया, जिसके कुछ समय बाद कार पानी के बीच पूरी तरह से डूब गई। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय युवा मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर की सहायता से इनोवा कार को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News