श्रीनगर से शारजाह के लिए शुरू हुई फ्लाइट, अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 08:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां शेख उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्रीनगर-शारजाह की पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे 11 साल बाद फिर से घाटी और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधे हवाई संपर्क की शुरुआत हो गई। 'गो फर्स्ट' द्वारा संचालित उड़ान भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शारजाह के लिए रवाना हुई और रात 9 बजे के आसपास संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उतरने वाली है। शाह ने यहां राजभवन से डिजिटल माध्यम से उड़ान को हरी झंडी दिखाई।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 14 फरवरी, 2009 को श्रीनगर हवाई अड्डे से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण इस साप्ताहिक सेवा को बंद कर दिया गया था। पहले गोएयर के नाम से जानी जाने वाली गो फर्स्ट श्रीनगर से सीधी अंतरराष्ट्रीय यात्री और मालवाहक उड़ान का संचालन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन है। यह श्रीनगर और शारजाह के बीच एक सप्ताह में चार उड़ानें संचालित करेगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ''शारजाह के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से श्रीनगर और यूएई के बीच व्यापार तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News