तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं सोमवार को पांच घंटे के लिए सस्पेंड रहेंगी

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 10:49 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का पारंपरिक ‘अराट्टू' जुलूस हवाईपट्टी से गुजर सके, इसके लिए यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं सोमवार को पांच घंटे के लिए अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। टीआईएएल ने इसकी जानकारी दी।

PunjabKesari

यह शोभायात्रा त्रावणकोर के महाराजा से जुड़ी दशकों पुरानी प्रथा के तहत निकाली जाती है। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने बताया कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर द्वारा अलपासी अराट्टू शोभायात्रा की सुविधा के लिए शाम चार बजे से रात नौ बजे तक उड़ान सेवाएं निलंबित रहेंगी।

PunjabKesari

टीआईएएल ने बताया कि समारोह के कारण चार उड़ानों की सेवाओं को पुनर्निर्धारित किया गया है। इसमें कहा गया है कि जुलूस के मंदिर वापसी के बाद, सड़क की सफाई और निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद ही उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Mahima

Related News