'पीछे से आई आग की लपटें और लोगों में मच गई हाहाकार', महाकुंभ में लगी आग पर चश्मदीद का बयान
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 03:05 PM (IST)
नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग की घटना हुई है। इस बार आग सेक्टर-18 में स्थित शंकराचार्य मार्ग पर एक शिविर में लगी। आग के कारण कई टेंट जलकर राख हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई की और किसी भी बड़ी अनहोनी को टाल दिया। फिलहाल, घटना स्थल पर शांति और व्यवस्था बनी हुई है।
'पीछे से आई आग की लपटें, टेंटों को चपेट में लिया'
घटनास्थल पर मौजूद शिविर के लोगों के अनुसार, आग की लपटें पीछे की तरफ से आई थीं और देखते-देखते पूरी आग की लपटों ने टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता को देखकर लोग अपने-अपने टेंट से बाहर भागने लगे। हालांकि, 5-10 मिनट के भीतर ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।
कुंभ मेला प्रशासन ने पुष्टि की कि आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। प्रशासन ने बताया कि सेक्टर-18 में घटी इस अग्नि दुर्घटना को फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्दी से नियंत्रित कर लिया।
15 टेंट जलकर हुए थे राख
इससे पहले भी 30 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर-22 में आग लगने से 15 टेंट जलकर राख हो गए थे। वहीं, 19 जनवरी को सेक्टर-19 में भी एक शिविर में घास-फूस में आग लगने से 18 शिविर जल गए थे, लेकिन दोनों ही घटनाओं में फायर ब्रिगेड की तत्परता से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।