पुंछ में भारत-पाक की फ्लैग मीटिंग

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 12:41 PM (IST)

 पुंछ: भारत और पाकिस्तान के बटालियन कमांडरों ने पुंछ के चक्कां दा बाग में फ्लैग मीटिंग आयोजित की। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान द्वारा जारी संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद पुंछ में एलओसी के निट रहने वाले ग्रामीणों की समस्या को लेकर बैठक में भारत ने पाक से बात की। भारतीय प्रतिनिधित्व ने पाकिस्तानी आर्मी द्वारा स्नाइपर कार्यवाही, एलओसी पर जानकबूझकर लोगों को निशाना बनाना और घुसपैंठ से संबंधित कइ्र बातों पर ऐतजराज जताया।


वहीं चक्कां दा बाग से व्यापार को फिर से शुरू करने पर भी विस्तार से बात की गई। दोनों देशों के बटालियन कमांडरों के बीच लगभग 50 मिन्अ तक बैठक हुई। दोनों देशों ने एलओसी पर शांति और दोनों तरफ   के स्थानीय कमांडरों के बीच बातों के चैनल खोलने पर जोर दिया। वही एलओसी पर स्थिरता और शांति के लिए दोनों और के प्रयासों पर भी बात की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News