₹4 लाख की पोस्ट ऑफिस FD में 12 महीने बाद होगा ये बड़ा मुनाफा! जानिए कितने रुपये मिलेंगे?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बैंक जहां RBI द्वारा Repo Rate घटाने के बाद अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें कम कर रहे हैं, वहीं पोस्ट ऑफिस में अब भी FD यानी टाइम डिपॉजिट (TD) पर पहले जैसे ही शानदार ब्याज दरें मिल रही हैं। अगर आप अपनी रकम को सुरक्षित रखते हुए अच्छा ब्याज कमाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) क्या है?
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट यानी टीडी बिलकुल बैंकों की एफडी की तरह ही होती है। इसमें आप एकमुश्त राशि जमा करते हैं और एक निश्चित अवधि के बाद आपको एक तय ब्याज दर के साथ रकम वापस मिलती है। टीडी की अवधि 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए होती है।

पोस्ट ऑफिस टीडी पर ब्याज दरें
1 साल की टीडी पर 6.9% ब्याज
2 साल की टीडी पर 7.0% ब्याज
3 साल की टीडी पर 7.1% ब्याज
5 साल की टीडी पर 7.5% ब्याज

कितनी रकम जमा कर सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस में टीडी के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये है, लेकिन अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है। यानी आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार जितनी चाहें रकम जमा कर सकते हैं।

ब्याज दर सभी के लिए समान
पोस्ट ऑफिस की खास बात यह है कि यह पुरुष, महिला या वरिष्ठ नागरिक सभी को समान ब्याज दर देता है। इसके लिए कोई अतिरिक्त छूट या अलग नियम नहीं हैं।

उदाहरण: 1 साल की टीडी में 4 लाख रुपये जमा करने पर क्या मिलेगा?
अगर आप 1 साल की टीडी में 4 लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको 6.9% की दर से ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल राशि होगी लगभग 4,28,322 रुपये, जिसमें 28,322 रुपये का ब्याज शामिल होगा।

TD अकाउंट कैसे खोलें?
टीडी अकाउंट खोलने के लिए जरूरी है कि आपके पास पोस्ट ऑफिस में पहले से एक सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए। बिना सेविंग्स अकाउंट के आप टीडी अकाउंट नहीं खोल सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News