बदमाशों ने पहले दंपती से की लूट, फिर पति के सामने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क. नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक घटना हुई। एक दंपती जब बाइक से अपने घर लौट रहे थे तो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने न केवल उनसे 50,990 रुपये और गहने लूटे, बल्कि पति के सामने ही पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया।
ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा
दंपती के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भाग रहे एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस बीच दूसरे बदमाश ने मौके से भागने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर थाने ले गई। पकड़े गए बदमाश की पहचान शोभा बिगहा निवासी कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।