टेक्सास के पहले कानून प्रवर्तन सिख अधिकारी की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 09:58 AM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका के टेक्सास राज्य में कानून प्रवर्तन अधिकारी की ट्रैफिक सिग्नल पर गोलीमार कर हत्या कर दी गई। यह अधिकारी सिख समुदाय से था।  ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने शेरिफ एड गोंजालेज को उद्धृत करते हुए कहा कि हैरिस काउंटी शेरिफ के कार्यालय डिप्टी 42 वर्षीय संदीप धालीवाल पर ट्रैफिक सिग्नल पर पीछे से एक व्यक्ति ने आकर गोलियां मारी।   घटना साइप्रस सिटी के निकट हुई । धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे। गोंजालेज ने कहा, ‘‘ वह हीरो थे।''

PunjabKesari

शेरिफ ने ट्वीट किया उन्हें हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की मदद से मेमोरियल हर्मन हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। खबर के मुताबिक एक वीडियो में यह दिख रहा है कि धालीवाल और संदिग्ध (अपने वाहन में) बातचीत कर रहे हैं। उनके बीच किसी भी तरह की बहस नहीं दिख रही है। इसके बाद जैसे ही धालीवाल अपनी कार के पास पहुंचा वैसे ही संदिग्ध दौड़कर आया और उसने गोली चला दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News