दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू, CAG रिर्पोट पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली में अपनी सरकार बना ली है। बीते दिन नए सीएम ने अपने कुर्सी भी संभाल ली है। शपथ लेने के बाद से ही सीएम ने अपना कामकाज शुरु कर दिया है। दिल्ली की रेखा सरकार ने विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी को बुलाया है, जिसमें नए विधायकों का शपथ दिलाई जाएगी, इसके अलावा कैग रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा। यह तीन दिवसीय सत्र होगा, जहां पर प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा और इसके बाद निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

CAG रिर्पोट पर होगी चर्चा-

विधानसभा के सत्र के पहले दिन को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यहां पर पूर्व सीएम केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। सत्र में 5 साल से पेंडिंग पड़ी कैग रिपोर्ट को पेश किया जाएगा।  

पीएम मोदी बोले-

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग आपदा के समय के कट्टर बेईमान साबित हुए हैं। उन्होंने अन्ना हजारे के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अन्ना हजारे ने लंबे समय तक आपदा वालों के कुकर्मों को झेला, लेकिन अब उन्हें इनसे मुक्ति मिल चुकी है। मोदी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाई गई पार्टी के मुख्यमंत्री और मंत्री अब जेल में हैं, और वह खुद भी भ्रष्टाचारी साबित हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि शराब घोटालों ने दिल्ली को बदनाम किया और इतना अहंकार था कि जब पूरी दुनिया कोरोना से निपट रही थी, तब ये लोग शीश महल बना रहे थे। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पहले विधानसभा सत्र में सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी और भ्रष्टाचार के हर पहलू को उजागर किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि जिन्होंने जनता को लूटा है, उन्हें वह धन वापस करना होगा, यह उनकी गारंटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News