हिमानी मर्डर केस : पहले लव, फाइट और फिर…. मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर हत्या

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सचिन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे अब इस हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई है। हिमानी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसका शव सूटकेस में भरकर रोहतक के सांपला इलाके में फेंक दिया गया था।

PunjabKesari

फेसबुक से शुरु हुई लवस्टोरी-

पुलिस का कहना है कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के ज़रिए हुई थी। 27 फरवरी की रात को  सचिन हिमानी के घर पहुंचा और रात भर वहीं रहा। दूसरे दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि सचिन ने हिमानी की चुन्नी से उसे बांध दिया। इसके बाद उसने मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर हत्या कर दी। हिमानी का खून रजाई पर भी गिरा।

PunjabKesari

हत्या के बाद सबूत मिटाने का प्रयास-
हत्या के बाद सचिन ने रजाई का कवर उतार कर शव के साथ ही पैक कर दिया। इसके बाद वो हिमानी की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य ज्वेलरी एक बैग में डालकर और हिमानी की स्कूटी लेकर अपने गांव बहादुरगढ़ चला गया। उस रात सचिन ने वापिसी की और ऑटो का किराया लेकर शव को सूटकेस में डालकर सांपला इलाके में शव फेंक दिया।

परिवार ने की इंसाफ की उम्मीद-
1 मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में हिमानी का शव मिलने के बाद पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) गठित किया था। परिवारवालों ने हिमानी के शव को हत्यारों के पकड़े जाने तक दफनाने से मना कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिवार इंसाफ की उम्मीद कर रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News