पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में  जवानों को सिखाये गये First Aid के तरीके

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 07:05 PM (IST)

कठुआ : पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्राथमिक उपचार को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ सविता वजीर मुख्य तौर पर उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में डॉ वजीर ने ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षुओं को जागरूक करते हुए कहा कि विभिन्न हादसों में , सडक़ दुर्घटना, आगजनी,  झुलसने के मामलों,ख्करंट आदि की चपेट में आने वालों को किस तरह से फस्र्ट ऐड देनी है। उन्होंने हार्ट अटैक के दौरान किस तरह से बचाव को लेकर लाइफ सेविंग तकनीक अपनानी होती है, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने डेमो के दौरान भी दिखाया कि ऐसी स्थिति में अफरा तफरी के बजाय उचित तरीके से फस्र्ट ऐड देनी अनिवार्य है। स्कूल के प्रिंसिपल एस.एस.पी. अरुण गुप्ता एवं वायस प्रिंसिपल एस.एस.पी. तेजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे इस विशेष शिविर में दी गई जानकारियों को ध्यान में रखें ताकि भविष्य में किसी तरी की ऐसी स्थिति में उन्हें मदद मिल सके। अतं मेें धन्यवाद प्रस्ताव डी.एस.पी. गुरमीत सिंह ने रखा। इस मौके पर सी.पी.ओ. इंडोर सतीश गप्ता, डी.एस.पी. विशाल मन्हास, सुखदेव सिंह, गिरधारी लाल, लयपाल सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे। मंच का संचालन इंस्पेक्टर संजीव कुमार द्वारा किया गया। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News