दिल्ली में कैफे के बाहर मालिक से बहस के बाद गोलीबारी, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 05:56 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस ने रविवार रात दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक कैफे में बैठने की व्यवस्था को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि उनकी पहचान अहमद (26) और मंगल (26) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीना ने कहा कि गोलीबारी के संबंध में रात करीब 9 बजे साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन को एक कॉल मिली थी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस थाने से बीट स्टाफ मौके पर पहुंचा और पीछा करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कैफे के एक कर्मचारी के हवाले से डीसीपी ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे कुछ लोग खाने के लिए रेस्तरां में आए थे और उनमें से एक कांच की मेज पर बैठ गया। कैफे मालिक रोहित ने इस पर आपत्ति जताई और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। 

डीसीपी ने बताया कि इसके बाद कुछ और लोग वहां पहुंचे और झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान उनमें से एक ने कैफे के बाहर हवा में गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि मामले के संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी जहांगीरपुरी से जन्मदिन मनाने आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News