Jhansi Hospital Fire: रोती बिलखती मां के हाथ में नवजातों की अधजली लाश...जिगर के टुकड़ों की हालत देख हुई बेहोश
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 08:40 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में बीती रात आग लगने से दर्दनाक मंजर सामने आया। नवजात बच्चों के इलाज के लिए बनाए गए इस वार्ड में आग ने न केवल उपकरणों को, बल्कि परिवारों की खुशियों को भी राख कर दिया। हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए।
अस्पताल में चीख-पुकार और मातम
आग लगने के बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। रोती-बिलखती माएं अपने नवजातों को बचाने के लिए दौड़ती नजर आईं। डॉक्टर और नर्स भी बच्चों को बचाने की कोशिश में खुद को असहाय महसूस कर रहे थे। एक नवजात की मां बार-बार कह रही थी, "मुझे बस मेरे बच्चे का चेहरा दिखा दो।" किसी महिला को अधजला बच्चा मिला तो किसी को अपने नवजात का कोई अता-पता नहीं।
घायलों की हालत नाजुक, अस्पतालों में भगदड़
घायल बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जबकि जिनके बच्चे बच गए, उन्हें लेकर मां-बाप दूसरे अस्पतालों की ओर भागते नजर आए। एक घंटे के भीतर खुशियां मातम में बदल गईं।
10 बच्चों की मौत के बाद झांसी में रोते बिलखते परिजन...बोले- मेरा बच्चा कौन देगा? https://t.co/7cdFZIGj7m pic.twitter.com/J2f1dOBu4T
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) November 15, 2024
हादसे के चश्मदीदों का दर्द
एक पीड़िता ने बताया कि उसे वार्ड के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। डॉक्टर और नर्स बच्चों को इधर-उधर ले जा रहे थे, लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। एक पिता ने बताया कि उसका बेटा सांस की समस्या के कारण वार्ड में भर्ती था। उसे लगा था कि उसका बच्चा वहां सुरक्षित है, लेकिन यह नहीं पता था कि वार्ड मौत का कारण बन जाएगा।
DM बोले: हादसे की गहन जांच होगी
झांसी के DM अविनाश कुमार ने मीडिया को बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। हादसे में 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ बच्चे घायल हैं और बाकी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए 12 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। डिप्टी CM बृजेश पाठक ने घटना स्थल का दौरा कर इसे गंभीर लापरवाही का मामला बताया। झांसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) सचिन माहोर के अनुसार, आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से फैली थी।
मदद और मुआवजे का ऐलान
सरकार ने हादसे में पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही हादसे की विस्तृत जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।