देखें video: 25,000 फीट की ऊंचाई पर डगमगाने लगा विमान, यात्रियों में मचा हड़कंप, पक्षी टकराने से लगी आग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  चीन की हैनान एयरलाइंस की एक फ्लाइट के यात्रियों की जान पर उस वक्त बन आई, जब उड़ान के दौरान विमान से पक्षी टकरा गया और इंजन में आग लग गई। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान, जिसमें 249 यात्री और 16 क्रू सदस्य थे, रोम के फिउमिसिनो हवाई अड्डे से चीन के शेनझेन की ओर जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यह घटना घटी। विमान करीब 25,000 फीट की ऊंचाई पर था जब अचानक पक्षी के टकराने से दाहिने इंजन ने आग पकड़ ली, जिससे विमान डगमगाने लगा और यात्रियों में हड़कंप मच गया।

पायलट की सूझबूझ से बची जानें

विमान के पायलट ने स्थिति को समझते हुए तत्काल आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लिया और समुद्र के ऊपर ईंधन छोड़कर फ्लाइट को वापस रोम के फिउमिसिनो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा। हवाई अड्डे पर उपलब्ध आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत आग बुझाई और यात्रियों को इमरजेंसी गेट के माध्यम से सुरक्षित निकाला। इस खतरनाक घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विमान के इंजन से आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं।

एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियां करेंगी जांच

हैनान एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जांच के लिए एयरलाइन ने एक विशेष टीम का गठन किया है। इतालवी तटरक्षक बल ने पुष्टि की कि एक पक्षी के टकराने के कारण यह घटना हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News