मुंबई के अस्पताल में लगी आग, 2 लोगों की मौत; राहत और बचाव कार्य जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 06:52 AM (IST)

मुंबईः नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुंबई के भांडुप में एक अस्पताल में आग लगने से इलाके में अपरा तफरी मच गई. जिसके बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है। यहां पर इलाज किए जा रहे तकरीबन 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल इस हादसे में दो लोगों के हताहत होने की सूचना मिल रही है।
PunjabKesari
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि करीब 90 से 95 प्रतिशत मरीजों को बचा लिया गया है जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। डीसीपी प्रशांत कदम का कहना है कि 'मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News