मुंबई: भिवंडी के 16 गोदामों में लगी आग, 50 लोगों को बचाया सुरक्षित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के भिवंडी इलाके में आज सुबह 16 गोदामों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार गोदाम में फंसे 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और गोदाम में आग बुझाने का प्रयास जारी है। 
PunjabKesari

दमकल कर्मचारी के अनुसार आग ने विकराल रूप ले लिया है जिसे बुझाने में काफी समय लग सकता है हांलाकि प्रयास जारी है। पुलिस आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आग में कितना नुकसान हुआ इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि मंगलवार को दक्षिण मुंबई में स्थित मंत्रालय परिसर में भी आग लग गई थी। आग मंत्रालय (राज्य सचिवालय) की पहली मंजिल पर रात करीब 11 बजे लगी थी जिसे चार दमकल गाडिय़ों ने 15 मिनट के भीतर काबू पा लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News