दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नयी दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस के एक एसी कोच में शनिवार सुबह हरियाणा के असौती रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ब्रेक जाम होने की वजह से यह आग लगी।

सुबह करीब सात बजे एसी कोच से धुआं निकलते हुये देखे जाने के बाद तकनीकी जांच के लिए ट्रेन को निजामुद्दीन और पलवल के बीच पड़ने वाले हरियाणा के असौती स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। अधिकारी ने बताया,‘‘आग बुझा दी गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है।'' 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News